
केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य मॉडल को दिल्ली और पटेल नगर के घर-घर तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाने की कवायद की। संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्होंने इन दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
आम आदमी पार्टी की पटेल नगर सीट से विधायक व कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि हमारा मिशन है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य मॉडल को क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए। इसके लिए क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि हर व्यक्ति को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
पटेल नगर के लोगों को मिलेगी 12 और मोहल्ला क्लीनिक की सौगात
बैठक में कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने पटेल नगर क्षेत्र में 12 और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। इन मोहल्ला क्लीनिक को खोलने के लिए उचित स्थान का प्रबंध करने के लिए भी ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दिल्ली सरकार के अन्य विभाग से चर्चा कर मोहल्ला क्लीनिक के लिए उचित स्थान को चिन्हित कर उसका निरीक्षण करें।
आनंद पर्वत क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों के बीच मोहल्ला क्लीनिक की मांग ज्यादा है, लेकिन स्थान की कमी के कारण वहां मोहल्ला क्लीनिक नहीं खुल सके। अब यहां भी लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए किराए पर स्थान लेकर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इसी तरह जिन क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए दिल्ली सरकार की किसी भी एजेंसी के पास जगह उपलब्ध नहीं है, वहां भी किराए पर उचित जगह का प्रबंध किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति को मोहल्ला क्लीनिक का लाभ मिल सके। इसके लिए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को जगह चिन्हित कर विज्ञापन जारी करने के लिए कहा गया है।
महिला मोहल्ला क्लीनिका का भी मिलेगा लाभ
केजरीवाल सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में दिल्ली के अंदर आधी आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर जोर दिया है। इस दिशा में काम करते हुए पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में भी महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा जिससे महिलाओं को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा।