
आम आदमी पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए पहले सरकार व पार्टी के नंबर-3 के नेता को गिरफ्तार किया,फिर नंबर-2 के नेता और अब मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की ठान ली है। बीजेपी उन्हें साल 6 महीने जेल में रखने और फिर दिल्ली और पंजाब में जांच एजेंसियों के इस्तेमाल कर तांडव मचाने का सोच रही है। आखिर ऐसा क्या हो गया कि केंद्र सरकार ने सारी ताकत अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जोंक दी? यह सवाल सबके मन में है। उन्होंने कहा कि अगर इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर सुंदरनगरी की झुग्गियों में गरीबों की राशन की लड़ाई लड़ने वाले अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मुझे गर्व है कि इतने बड़े- बड़े राजनीतिक दल यहां पर रहें, दशकों तक सबने राजनीति की, मगर अगर प्रधानमंत्री को किसी का डर सताता है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। एक पार्टी को समाप्त करने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल करने वाले देश के प्रधानमंत्री घोर अन्याय कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में करीब 75 साल की आजादी हमनें देखी। केंद्र सरकार में कई पार्टियां आईं। इस देश के अंदर बड़ी-बड़ी बहुमत वाली सरकारें बनीं। लोगों ने पार्टियों की दोस्ती भी देखी और राजनेताओं की दुश्मनी भी देखी। मगर आज तक के इतिहास में मुझे नहीं मालूम पड़ता कि कभी ऐसा हुआ हो कि एक केंद्र सरकार ने अपनी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए पहले सरकार के नंबर-3 के मंत्री और नेता को गिरफ्तार किया। फिर एजेंसियों का इस्तेमाल करके सरकार और पार्टी के नंबर-2 के नेता को गिरफ्तार किया हो। अब पार्टी व सरकार के नंबर-1 के नेता की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। ऐसा कभी नहीं सुना गया। अब केंद्र सरकार मुख्यमंत्री जी की गिरफ्तारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की ऐसी क्या दुश्मनी हो गई कि वे इस तरीके से दुश्मनी निभा रही है। एक राजनीतिक दल को खत्म करने के लिए इस तरीके से पीछे पड़ गए है। हम तो बहुत छोटी सी पार्टी है। सबसे छोटी पार्टी और सबसे नई पार्टी है, जो 2 राज्यों में सरकार चलाते हैं। हमारी और प्रधानमंत्री जी की कोई तुलना ही नहीं है। भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। प्रधानमंत्री जी खुद कहते हैं कि मेरा डंका तीनों लोकों में बज रहा है। आखिर ऐसा क्या हो गया कि केंद्र सरकार ने सारी ताकत अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ जोंक दी? यह सवाल सबके मन में है। दिल्ली में एक गरीब झुग्गी-झोपड़ी में बैठा साइकिल रिक्शा चलाने वाला और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और साउथ एक्स की कोठी में बैठा एक बुद्धिजीवी ये सोच रहा है कि ऐसा क्या हो गया कि दुनियाभर के दुश्मनों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में कई चुनाव हुए। सारे मंत्रियों को लगाया गया। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ने आकर रैलियां की। गलियों में पर्चे बांटे। दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया। फिर चुनाव हुए और खूब बदनाम किया। फिर आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला। हमारे विधायकों को डराया धमकाया गया, उनपर सैकड़ों मुकदमे किए गए और उन्हें 20-20 करोड़ रूपये आफर कर खरीदने की कोशिश की गई। मगर अरविंद केजरीवाल की सरकार नहीं गिरी। आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं टूटी। अब प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को समाप्त करने की ठान ली है। अरविंद केजरीवाल और उनकी राजनीति को समाप्त करने के लिए बीजेपी ने सोचा है कि 1-1 करके इनके नीचे के नेताओं को तो बंद कर दिया है और अब अरविंद केजरीवाल को भी जेल में डाला जाए। साल 6 महीने अरविंद केजरीवाल को जेल के पीछे रखा जाए, फिर एजेंसियों का तांडव दिल्ली और पंजाब में मचाया जाए। इनकी पार्टी में तोड़फोड़ की जाए। विधायकों और मंत्रियों को पुलिस, ईडी, सीबीआई से डरा-धमकाकर सरकारें गिराई जाए और पार्टी को खत्म किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस सबके बीच मुझे इस बात का गर्व है कि यहां पर इतने बड़े-बड़े राजनीतिक दल रहें और दशकों तक सबने राजनीति की। मगर अगर प्रधानमंत्री को किसी का डर सताता है तो वह अरविंद केजरीवाल जी हैं। आज सब लोगों को अपने सवाल का जवाब मिल गया है कि प्रधानमंत्री जी अरविंद केजरीवाल से परेशान है। अरविंद केजरीवाल से प्रधानमंत्री जो दुश्मनी निभा रहे हैं, उसमें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी बहुत आगे निकल गई।
“आप” के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर सुंदरनगरी की झुग्गियों में गरीब लोगों की राशन की लड़ाई लड़ने वाले अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। अगर आज अरविंद केजरीवाल बेईमान है तो मैं समझता हूं कि अब इस दुनिया के अंदर कोई ईमानदार नहीं बचा। देश के प्रधानमंत्री ठीक नहीं कर रहे हैं। दिल्ली और देश में बहुत सारे लोग प्रधानमंत्री को भी पसंद करते थे और अरविंद केजरीवाल को भी पसंद करते थे। एक बड़ा तबका नेशनल इलेक्शन में प्रधानमंत्री को वोट डालता था और स्टेट इलेक्शन में अरविंद केजरीवाल को वोट डालता है। वो बड़ा तबका आज यह सोचने को मजबूर है कि ऐसा क्या कारण हो गया कि प्रधानमंत्री इस तरीके से एक वैकल्पिक राजनीति देने वाली पार्टी को समाप्त करने के लिए पीछे पड़ गए हैं। इस बारे में सोचने वाले व्यक्ति को लगता है कि देश के प्रधानमंत्री घोर अन्याय कर रहे हैं। एक पार्टी को समाप्त करने के लिए पूरी ताकत इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है।