
दिल्ली नगर निगम में केजरीवाल की दो गारंटी पूरी हो गई हैं। एमसीडी में अब कर्मचारियों को समय से तनख्वाह मिलेगी और व्यापारियों को सीलिंग से राहत मिलेगी। आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस बजट से जो काम भाजपा 15 साल में नहीं कर पायी, वह अरविंद केजरीवाल ने एक माह में करके दिखा दिया है। हर कर्मचारी को समय से तनख्वाह मिलेगी। इसके अलावा ज्यूडिशल कमेटी में व्यापारियों के मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने और ज्यूडिशयल कमेटी में व्यापारियों का पक्ष लेकर दुकानों को डी-सील कराने का रिजोल्यूशन पास कराया गया है। एमसीडी की ओर से लोकल शॉपिंग सेंटर में नोटिस-कार्रवाई को बंद करने और कन्वर्जन चार्ज के नाम पर नोटिस भेजने का भी रिजोल्यूशन लाया गया है। दिल्ली के लोगों ने भी अपेक्षा नहीं की होगी की इतनी तेजी से गारंटी पूरी होंगी। अरविंद केजरीवाल ने दस में से दो गारंटी आज पूरी कर दी हैं। आने वाले समय में बाकी की गारंटी भी पूरी करेंगे। नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि बजट में सबसे बड़ा तोहफा कर्मचारियों को मिला है। अब उनको समय से तनख्वाह मिलेगी। व्यापारी 15 साल से भाजपा के शासन में परेशान थे। उनको दुकानों की सीलिंग से राहत प्रदान की गई है।
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने सिविक सेंटर में आज महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दिल्ली नगर निगम का बजट पास होने के बाद दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वह करते हैं। दिल्ली के लोगों ने भी अपेक्षा नहीं की होगी की इतनी तेजी से गारंटी पूरी होंगी। अरविंद केजरीवाल ने दस में से दो गारंटी आज पूरी कर दी हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि हर कर्मचारी को समय से तनख्वाह मिलेगी। पिछले आठ साल से हर दिन कर्मचारी धरने पर बैठे रहते थे। इस बजट से जो काम भाजपा 15 साल में नहीं कर पायी, वह अरविंद केजरीवाल ने एक माह में करके दिखा दिया है। आम आदमी पार्टी की गारंटी नंबर आठ आज पूरी हो गई है।
उन्होंने कहा कि एमसीडी व्यापारियों के साथ बहुत ही गलत तरीके से बर्ताव करती थी। किसी भी दुकान को सील कर देती थी और किसी को भी नोटिस भेज देती थी। इसको लेकर भी आम आदमी पार्टी ने गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने के लिए सदन में रिजोल्यूशन लाया गया। लोकल शॉपिंग सेंटर की सीलिंग को लेकर ज्यूडिशियल कमेटी बनाई गई है। उसमें पिछले कई महीनों से दिल्ली के व्यापारियों का मामला चल रहा है, उसमें एमसीडी भी एक पक्ष है। एमसीडी हमेशा ही व्यापारियों के खिलाफ जाकर पक्ष लेती थी कि इनकी दुकानें सील करनी चाहिएं। आम आदमी पार्टी सदन में आज दो रिजोल्यूशन लेकर आई। पहले रिजोल्यूशन में निर्देश दिए गए कि इनके मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए। दूसरा एमसीडी अब ज्यूडिशयल कमेटी में व्यापारियों का पक्ष लेगी की दुकानों को डी-सील कराया जाए।
विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसके अलावा कन्वर्जन चार्ज के नाम पर नोटिस भेजे जा रहे हैं। वह नोटिस बंद हों, इसके लिए भी रिजोल्यूशन लाया गया है। इसमें यह भी प्रावधान है कि जो भी नोटिस दिए गए हैं, उनको लेकर कोई कार्रवाई न हो। इसके अलावा लोकल शॉपिंग सेंटर वाले क्षेत्र में एमसीडी नोटिस और कार्रवाई को बंद करे। आम आदमी पार्टी के चारों रिजोल्यूशन आज पास हो गए हैं। इसके लिए मैं दिल्ली के कर्मचारियों को बधाई दूंगा। आज हम यह काम इसलिए कर पाए क्योंकि आपने आम आदमी पार्टी के ऊपर भरोसा जताया। हमने आज दस में से दो गारंटी पूरी की हैं, आने वाले समय में बाकी की गारंटी भी पूरी करेंगे। इसके अलावा जो गारंटी नहीं दी हैं, उनके ऊपर भी काम करेंगे।